जल्द स्वस्थ होने की कामना की- चन्द्रेश सिह
न्यूज़ समय तक कानपुर महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज ने भी हाल चाल लिया एक माह से गंभीर रूप से बीमार चल रहे, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के जिला अघ्यक्ष, एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के वरिष्ठ सदस्य व समाज सेवी श्री ओम द्विवेदी के निवास स्थान आज सिद्धनाथ घाट के महा मंडलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज, भाजपा नेता चन्द्रेश सिह मिलने गये।श्री ओम द्विवेदी बुखार व चिकनगुनिया वायरस से पीड़ित हैं,जोड़ों में असहनीय दर्द की वजह से चल नहीं पा रहे हैं, महामण्डलेश्वर अरूण चैतन्य पुरी महराज ने भोले बाबा से जल्द स्वस्थ होने की कामना किया। चन्द्रेश सिह ने सिद्धनाथ बाबा से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। और कहा कि आप जल्दी से जल्दी स्वस्थ हो,और फिर से समाज सेवा के कार्यों को करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, उनके साथ प्रमुख रूप से दिलीप कुमार मिश्रा, कमालुद्दीन, सोएब अंसारी लोग मौजूद रहे।
