बुधवार, अक्टूबर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरजरूरतमंद मरीज के लिए जिला अस्पताल की स्टाफ मानसी सिंह ने किया...

जरूरतमंद मरीज के लिए जिला अस्पताल की स्टाफ मानसी सिंह ने किया रक्तदान

जरूरतमंद मरीज के लिए जिला अस्पताल की स्टाफ मानसी सिंह ने किया रक्तदान

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

इमरजेंसी केस में शहर के निजी अस्पताल न्यू सहारा में भर्ती मरीज प्रियंका सिंह पत्नी कुलदीप सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम पोस्ट बड़नपुर जिला फतेहपुर है मरीज को रक्त की कमी कारण डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त समूह की आवश्यकता बताई जिले में रक्त की कमी के चलते बी पॉजिटिव न उपलब्ध होने के कारण तीमारदार कुलदीप काफी परेशान थे , सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को केस की जानकारी होते ही ,केस की जांच कर केस ग्रुप में डालते ही ख़ुशवक्त राय नगर फतेहपुर निवासी व जिला अस्पताल में स्टाफ मानसी सिंह रक्तदान के लिए तैयार हो गयी जिला अस्पताल फतेहपुर रक्तकेन्द्र पहुचकर मरीज प्रियंका के लिए अपना पांचवां रक्तदान किया ,जिससे मरीज के तीमारदार को असानी से रक्त उपलब्ध हो सका ।। टीम की सेवा भाव को देखते हुए मरीज के तीमारदार कुलदीप ने सर्व फार ह्यूमैनिटी के सेवा भाव की प्रशंसा की और आगे वो स्वयं रक्तदान करेंगे आश्वाशन दिया ।। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह ,जिला अस्पताल से बृजेश ,कौशल श्रीवास्तव, शशि, कमला प्रसाद उपस्थित रहे ।।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments