न्यूज़ समय तक हरदोई जयमाला के बाद दूल्हे ने फेरो से किया इंकार.. गर्लफ्रेंड की एक कॉल ने बदला शादी का फैसला.. बिना दुल्हन वापस लौटी बारात हरदोई मे फ़ोन पर आई प्रेमिका की कॉल के बाद फेरो के लिए बैठा दूल्हे ने शादी से इंकार कर दिया। परिजनों ने कारण पूछा तो बोला : “मैंने विवाह किया तो वह बेचारी जान दें देगी”….पुलिस आ गई.. पूछताछ मे दूल्हे दीपेंद्र सिंह निवासी उन्नाव ने बताया की उसकी गर्लफ्रेंड की कॉल आई है.. वह मरने जा रही है.. मे उसे मरने नही दूंगा? पुलिस ने वर-वधू पक्ष का समझौता करा दिया। 7 लाख मे फैसला हुआ। बारात बिना दुल्हन ही वापस लौट गई।पंडाल मे बैठा दूल्हा दीपेंद्र..
