न्यूज़ समय तक
जयपुर रेलवे स्टेशन से छात्र को हनुमंत विहार थाना पुलिस ने 24 घंटे मे किया बरामद,परिजनों को सौंपा
रिपोर्ट :- सर्वेश पाठक
कानपुर दक्षिण :-उत्तरप्रदेश कानपुर जिले में सनसनी खेज वाला वाला मामला सामने आया है. जहां कानपुर के दक्षिण इलाके के किदवई नगर स्थित मदर टेरेसा की 11वीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र वंश गुप्ता पिछले 24 घंटे से गायब है वहीं, वंश के परिजन हनुमंत विहार थाना पुलिस की मदद से अपने बच्चे को वापस लाने की जुगत में लगे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, वंश की लास्ट लोकेशन जयपुर पता चली है, जिसके बाद हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा व चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार झा,सिपाही सुखवीर सिंह के साथ वंश को खोजने निकल दिए. पुलिस टीम ने छात्र को जयपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया. मामला यह है वंश बीते गुरुवार की शाम को अचानक अपने घर से निकल गया था. मगर जब देर शाम तक वो घर नहीं लौटा तो परिवार में अफरा तफरी मच गई, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने हनुमंत विहार थाना मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी वहीं, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके से एक आरोपी छात्र को हिरासत मे लें लिया जब पुलिस ने वंश का बैग देखा तो उसकी कॉपी में इस्लामिक भाषा में इस्लाम के विषय में जानकारियां दी थी. फिलहाल थाना पुलिस ने वंश को उसके परिजनों को सौंप कर अपनी कर्तव्य निष्ठा को पूरा किया जिसकी क्षेत्र मे लोगों ने थाना पुलिस की भरपूर प्रशंसा की!
