पुलिस ने दबोचे जनरेटर चोर
कानपुर-थाना गोविन्दनगर पुलिस ने जनरेटर चुराने वाले चार चोरों को दबोच लिया अभियुक्तों को पुलिस ने तब दबोचा जब वह थाना कल्याणपुर से चुराए गये जनरेटर को बेचने की फिराक में थे पकड़े गये अभियुक्तों की पहचान कल्यानपुर निवासी अंकित, शंकर गोविन्दनगर के अंशू और वीरू के रूप में हुई है
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि यह जनरेटर मार्च माह में कल्यानपुर के मिश्रीलाल चौराहा के पास बने शिव मन्दिर मे प्रोग्राम में लगे जनरेटर को चुराया था थाना कल्यानपुर में जनरेटर चोरी का मुकदमा पंजीकृत है पुलिस आयुक्त ने बरामदगी करने वाली टीम को पुरस्कृत करने और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है बरामदगी करने वाली टीम में उप निरीक्षक हरि शंभू सिंह चौकी प्रभारी दादा नगर, दादानगर चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल हरिराम व हेड कांस्टेबल संतोष शामिल रहे