*जनमानस को मौत का न्यौता दे रहा है
न्यूज़ समय तक* *रिपोर्ट रमाकांत तिवारी
शंकरगढ़ प्रयागराज*प्रयागराज बारा थर्मल पावर प्लांट से निकलने वाली राखड़ और धुआं से हो रहे लोग बीमार बारा थर्मल पावर प्लांट एनटीपीसी से नृत्य क्षेत्र की जनता खुशहाल नही है और ना ही आम जीवन जनता इसलिए नहीं खुशहाली है क्योंकि जो लोकल जानता है उसको ना तो रोजगार मिल रहा है एनटीपीसी से और ना ही लोकल लोगों को एनटीपीसी से किसी प्रकार की बिजली व्यवस्था मिल रही है केवल बीमारियों को छोड़करअगर इसी तरीके से एनटीपीसी जहर उगलते रही तो आम जनमानस का जीवन जीना असंभव हो जाएगा यदि एनटीपीसी का धुआं और रखड़ बंद नहीं किया गया तो किसान पंचायत कर बड़े आंदोलन की तैयारी की जायेगी।भारतीय किसान यूनियन भानू कि ये चेतावनी है।