न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा *जनपद में पीसीएस परीक्षा 2024 कुशलतापूर्वक, शांति एवं नकल विहीन संपन्न हुई।*जिलाधिकारी आलोक सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में आज जनपद में पीसीएस परीक्षा 2024 कुशलतापूर्वक, शांति एवं नकल विहीन संपन्न हुई। आज जिलाधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक बी0बी0जी0टी0एस0 मूर्ति के साथ जनपद में नकल विहीन परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु प्रथम पाली व द्वितीय पाली में प्रस्तावित 04 केंद्रों पर संचालित परीक्षा केंद्रों में से अकबरपुर डिग्री कालेज व अकबरपुर इण्टर कालेज, अकबरपुर पर संचालित परीक्षा में प्रयुक्त व्यवस्थाओं का जायजा लिया, एवं केंद्रों पर उपस्थित पुलिस बल एवं सीसीटीवी के माध्यम से की जा रही रिकॉर्डिंग का भी परीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं संबंधित सभी केंद्र व्यवस्थापकों एवं तैनात सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि सभी केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं को एकत्रित करके, मिलान करने के उपरांत ही छात्र छात्राओं को परीक्षा कक्ष से छोड़ने के उपरांत, उत्तर पुस्तिकाओं को नियमानुसात सीलिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करते हुए उसकी वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में उन्होने बताया कि जनपद में प्रथम एवं द्वितीय पाली में सकुशल संचालित पीसीएस परीक्षा में प्रथम पाली में कुल 04 केंद्रों हेतु पंजीकृत कुल 1728 में से कुल 712 उपस्थित एवं 1016 अनुपस्थित एवं द्वितीय पाली में कुल 04 केंद्रों में 707 उपस्थित एवं 1021 अनुपस्थित रहे, इस प्रकार दो पालियों में परीक्षार्थियों ने सकुशल परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान सभी स्टैटिक एवं अन्य केंद्र व सह केंद्र व्यवस्थापक अपने निर्धारित केंद्रों पर तैनात पाए गए।
