न्यूज समय तक ब्यूरो रिपोर्ट प्रतापगढ़*जनपद प्रतापगढ़ से बड़ी खबर ग्राम प्रधान हिस्ट्रीशीटर ने मनरेगा में किया करोड़ों का घोटाला**पीड़ित शिकायतकर्ता की शिकायत पर मुख्य सचिव ने जांच के आदेश से चिढ़े घोटाले बाजों ने शिकायतकर्ता उसके भाइयों के खिलाफ फर्जी झूठे रंगदारी के मुकदमे में फसाने के लिए पुलिस को दिया झूठी तहरीर**जनपद प्रतापगढ़ के तहसील कुंडा थाना नवाबगंज अंतर्गत ग्राम प्रधान राम प्यारे प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल व संबंधित ब्लॉक कालाकांकर के अधिकारियों /कर्मचारियों ने मनरेगा में बिना कार्य कराए करोड़ों रुपए सरकार का पैसा हड़प कर लेने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत कडरो के मूल निवासी साबिर हुसैन ने जिलाधिकारी प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सहित आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर सरकारी करोड़ों रुपए का गवन करने वाले आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करा कर करोड़ों का घोटाला करने वाले आरोपियों ने शिकायतकर्ता साबिर हुसैन ताहिर हुसैन हामिद हुसैन शाहिद हुसैन के खिलाफ दस लाख रंगदारी मांगने की झूठी तहरीर देकर उत्पीड़न शुरू कर दिया है घोटाले बाजों को कुछ स्थानीय तथाकथित डागेमार पत्रकारों का भी संरक्षण प्राप्त है**जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कडरो के रहने वाले साबिर हुसैन ने। आरटीआई के अंतर्गत सूचना प्राप्त होने के बाद मनरेगा में बिना कार्य कराए करोड़ों रुपए सरकारी धन के राजस्व का चूना लगाने वाले ग्राम प्रधान राम प्यारे प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल ब्लॉक कालाकांकर के अधिकारियों/कर्मचारियों ने मिलकर फर्जी फोटोग्राफ बनवाकर करोड़ों रुपए सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई करने की मांग की थी**इस संबंध में मुख्य सचिव ने भी जांच के आदेश दिए हैं इसी से घबराए ग्राम प्रधान राम प्यारे प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल ने अपने कुछ तथाकथित स्थानीय पत्रकारों से सेटिंग गेटिंग करके पुलिस को 10 लख रुपए रंगदारी मांगने का छोटी कहानी रचकर साजिद षड्यंत्र कर रहा है* *साबिर हुसैन ने बताया कि जो लोग ग्राम प्रधान राम प्यारे प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल के खिलाफ शिकायत करता है तो शिकायतकर्ता के खिलाफ के खिलाफ झूठे मुकदमे रंगदारी एससी एक्ट बलात्कार जैसे गंभीर मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देने की धमकी दी जा रही है आरोपियों की धमकी से भयभीत होकर लगभग दो वर्ष से पीड़ित साबिर हुसैन व उसके भाई गांव तक अपने घर नहीं जा पा रहे इतना ही नहीं उपरोक्त घोटालेबाज ग्राम प्रधान राम प्यारे व प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल अपने कुछ सहयोगी तथा कथित पत्रकारों से साठ गांठ करके रंगदारी हरिजन उत्पीड़न बलात्कार जैसे गंभीर झूठे मुकदमे में आवेदक व उसके भाइयों परिवार वालों को जेल भिजवा देने की साजिश षड्यंत्र कर रहे हैं* *पीड़ित शिकायतकर्ता साबिर हुसैन ने कहा कि जिन लोगों ने भी भ्रष्टाचार सरकारी धन का दुरुपयोग करने की शिकायत किया तो उपरोक्त लोगों ने धन बल के बल पर झूठे मुकदमे में कई लोगों को ग्राम प्रधान राम प्यारे प्रधान प्रतिनिधि हिस्ट्रीशीटर प्रभाकर पटेल और आरोपियों को संरक्षण देने वाले संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों ने फंसा कर उत्पीड़न किया गया है** *आज साबिर हुसैन ने मुख्यमंत्री मुख्य सचिव लखनऊ जिलाअधिकारी प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ पुलिस सी ओ कुंडा प्रतापगढ़ थाना प्रभारी थाना नवाबगंज जनपद प्रतापगढ़ को पोर्टल ईमेल ट्यूटर पर प्रार्थना पत्र भेजकर तत्काल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने शिकायत वापस न लेने पर साजिश षड्यंत्र के तहत शिकायतकर्ता को शिकायतकर्ता उसके भाइयों परिवार वालों को रंगदारी हर्जन उत्पीड़न बलात्कार जैसे गंभीर झूठे मुकदमे में फसाने तथा साजिश षड्यंत्र से सुरक्षा कराए जाने की मांग की है*