मंगलवार, जुलाई 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरजनपद इटावा में यादव जाति के कथावाचक के साथ मारपीट और बाल...

जनपद इटावा में यादव जाति के कथावाचक के साथ मारपीट और बाल काटे

न्यूज़ समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा*जनपद इटावा में यादव जाति के कथावाचक के साथ मारपीट और बाल काटे जाने की घटना से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य* 1. अवगत कराना है कि दिनांक 23.06.25 को प्रातः 08:24 बजे मुख्यालय की सोशल मीडिया टीम को ट्विटर के माध्यम से एक ट्वीट प्राप्त हुआ, जिसमें एक कथावाचक के बाल काटे जाने की घटना का वीडियो संलग्न था। उक्त ट्वीट का संज्ञान लेकर उसे आवश्यक कार्यवाही हेतु तत्काल जनपद इटावा प्रेषित किया गया।2 – ट्वीट की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा घटनास्थल ग्राम दादरपुर थाना बकेवर जाकर जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि दिनांक 21.06.2025 को ग्राम दादरपुर में ग्राम वासियों द्वारा सामूहिक भागवत कथा का आयोजन किया गया था ।3. ग्राम वासियों द्वारा इस बात का एतराज किया गया कि कथावाचक मुकुट मणि पुत्र राम प्रकाश निवासी ग्राम जवाहरपुर थाना सिविल लाइन जनपद इटावा द्वारा कथा का आयोजन करने से पहले अपने आप को ब्राह्मण बताया था, जबकि वह यादव है, इस बात को लेकर गांव वालों द्वारा कथा वाचक मुकुट मणि यादव तथा उसके सहयोगी संत कुमार यादव के साथ मारपीट, अभद्रता की गयी तथा उन दोनों के बाल काट दिए गए । 4. वायरल वीडियो के आधार पर स्थानीय पुलिस द्वारा पीडित की पहचान कर, पीड़ित संत कुमार यादव से तहरीर प्राप्त करते हुए थाना बकेवर पर *दिनांक 23-06-2025 को समय 15:00 बजे* मु0अ0सं0-169/2025 धारा 115(2)/309(2)/351(2)/352 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया, पीड़ित द्वारा तहरीर में घटना का दिनांक 21-06-2025 अंकित किया गया ।5. वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कर चार आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया जिनके नाम निम्नवत है –I. . आशीष तिवारी पुत्र राजीव कुमार तिवारी निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 21 वर्ष ।II. उत्तम अवस्थी पुत्र प्रदीप अवस्थी निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 19 वर्ष ।III. प्रथम दुबे उर्फ मनु दुबे पुत्र सयश कुमार दुबे निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 24 वर्ष ।IV. निक्की अवस्थी पुत्र बृजेश अवस्थी निवासी गांव दादरपुर थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 30 वर्ष ।(केश काटने वाला)6. उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों को दिनांक 24-06-2025 को जेल भेज दिया गया है ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments