छात्र संसद एवं कन्या भारती की प्रतियोगिताओं का किया गया पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
न्यूज़ समय तक अनुराग संवाददाता बिंदकी/फतेहपुर*आज दिनांक 08.11.23 दिन बुधवार को हमारे विद्यालय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज लंका रोड बिन्दकी फतेहपुर में आयोजित पेंटिंग, रंगोली, निबन्ध, भाषण, दीप सज्जा प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गये । इन प्रतियोगिता का आयोजन छात्र संसद एवं कन्या भारती द्वारा किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात मुख्य अतिथि माननीय उपजिलाधिकारी श्रीमान अनिल कुमार यादव जी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। अपने उद्बोधन में माननीय उपजिलाधिकारी महोदय ने कहा कि प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं निखरती हैं इस प्रकार के आयोजन सभी विद्यालयों में होने चाहिए इससे वहुमुखी विकास होने से भारत का विकास होगा। साथ ही उन्होंने मतदाता रेजिस्ट्रेशन की विधियाँ बताई। उन्होंने पराली जलाने के नुकसान बताये। प्रधानाचार्य श्रीमान बलराम जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन भैया आलोक सिंह ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमान तारकेश्वर राय कोतवाली प्रभारी बिन्दकी, विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रतिमा नायब तहसीलदार बिंदकी, विशिष्ट अतिथि समाज सेवी लक्ष्मीचन्द ओमर मोना जी, छात्र संसद प्रधानमंत्री आदर्श सिंह कन्या भारती प्रधानमंत्री दिपाली सिंह, सभी आचार्य बंधु आचार्या बहने सभी भैया बहने उपस्थित रहे।पेन्टिंग में कृति उत्तम बाल वर्ग मे प्रथम, इलमा अशरफ किशोर वर्ग मे प्रथम, त्रिशा तरुण वर्ग मे प्रथम,भाषण में निष्ठा मिश्रा वाल वर्ग मे प्रथम, प्रियन्का सिंह किशोर वर्ग में प्रथम, अखिलेश सिंह तरुण वर्ग में प्रथम, निबन्ध में आयुष गुप्ता बाल वर्ग में प्रथम, अंशिका पटेल किशोर वर्ग में प्रथम, आयुषी सिंह तरुण वर्ग मे प्रथम, रंगोली मे ज्योत्सना बाल वर्ग में प्रथम,उज्जवला किशोर वर्ग में प्रथम, स्नेहा सोनी तरुण वर्ग में प्रथम, दीप सज्जा में आदर्श मिश्र बाल वर्ग में प्रथम, प्रियांशी सिंह किशोर वर्ग में प्रथम, वर्षा पटेल तरुण वर्ग में प्रथम घोषित किये गए