न्यूज समय तक ब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर देहात जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में आनलाइन आवेदन पत्र करने वाले छात्र-छात्राओं का डाटा राज्य एनआईसी द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर स्कूटनी उपरान्त छात्र के आवेदन में हुई त्रुटियों के संशोधन हेतु छात्र की लॉगिन पर डाटा दिनांक 04 फरवरी 2025 तक प्रदर्शित किया किया जाना है। छात्र की लॉगिन में प्रदर्शित डाटा में उल्लिखित त्रुटियों को दिनांक 05 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक छात्रों के स्तर से ही सही किया जाना है। उक्त संशोधन की अवधि में नवीन आवेदन करने वाले ऐसे सभी छात्र जिन्होने अपने नाम से आय प्रमाण पत्र को प्रयोग किया है, वह अपने पिता, पिता न होने पर माता व माता पिता दोनो के न रहने पर अभिभावक तथा विवाहित होने पर पति के नाम का आय प्रमाण पत्र बनवाकर समय सारिणी में संशोधन तिथि 05 फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक पुनः ऑनलाइन संशोधन में अपने पिता, पिता न होने पर गाता का एवं माता पिता दोनो के न रहने पर अभिगायक तथा विवाहित होने पर पति का आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन संशोधन के उपरान्त छात्रों द्वारा दिनांक 13.02.2025 तक सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में पुनः संशोधित आवेदन पत्र जमा करना होगा, तदोपरान्त शिक्षण संस्थान द्वारा पुनः ऐसे समस्त छात्रों का डाटा दिनांक 13.02.2025 तक ऑनलाइन अग्रसारित किया जायेगा।।