प्रदेश मदरसा बोर्ड हाई स्कूल (माध्यमिक) 2020/21 के परिणाम में जामिया रहमत घघरोली के छात्रों ने हासिल की शानदार सफलता… ✔️सहारनपुर : जामिया रहमत घघरोली सहारनपुर हाई स्कूल के छात्रों ने उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड में उल्लेखनीय सफलता हासिल करके अपने और अपने शिक्षकों और अपने माता पिता का नाम रोशन किया है – छात्रों को आधुनिक आवश्यकताओं के अनुकूल बनाने और दूनियावी शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए मदरसे में सरकार द्वारा अनुमोदित हाई स्कूल तक आधुनिक शिक्षा का इंतिजाम है ताकि छात्र शिक्षा प्राप्त कर मोजुदा चुनौतियों को अच्छी तरह समझ सकें और सकारात्मक और रचनात्मक तरीके से उनका सामना कर सकें जिसके लिये मदरसा पुरी लगन से अपने मिशन में लगा हुआ है -इस साल भी, मदरसा जामिया रहमत के छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड से रेगुलर और प्राइवेट तरीके से हाई स्कूल के लिये फॉर्म भरे थे, छात्र-छात्राओं ने अच्छे नंबरों के साथ कामयाबी पाई ह – मदरसे से फार्म भरने वाले सभी विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत सफल रहा – छात्राओं में से मिस्बाह दूधगढ़ ने पहला, नजमा रज़ी रायपुर कलां ने दूसरा और रुखसार रोगला हथोली ने तीसरा स्थान हासिल किया है – छात्रों में तनसीर दूधगढ़ ने पहला, हामिद हुसैन खानपुर गंगोह ने दूसरा और मोहम्मद शोएब मुजाहिदपुर ने तीसरा स्थान हासिल किया – जामिया के संस्थापक और संरक्षक मौलाना हकीम मोहम्मद अब्दुल्ला मुगीसी ने सफल छात्रों और उनके परिवारों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि छात्र देश की कीमती पूंजी हैं – उन्हें आधुनिक शिक्षा दैना ना केवल हमारा काम है बल्कि हमारी जिम्मेदारी भी है जिसे हम सभी को मिलकर पुरा करना चाहिए -जामिया के प्रबंधक मौलाना डॉ अब्दुल मालिक मुगीसी ने भी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और अपने जीवन का लक्ष्य हमेशा के लिए अपनाने की कही बात – जिला अध्यक्ष मिल्ली काउंसिल ने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर पुरे स्टाफ को बधाई दी!!ll रिपोर्ट : नवाजिश खान / उस्मान अली