👉 न्यूज़ समय तक
👉 छत गिरने से पत्नी की मौत पति गंभीर रूप से घायल
शिवालिक पहाड़ियों में हो रही लगातार बारिश से तहसील बेहट के गांव काशीपुर नौगांवा में बारिश के चलते एक मकान की छत गिरी छत के नीचे दबे पति पत्नी
नौगांवा निवासी प्रवीण चौहान व पत्नी डोली घर में सो रहे थे रात 1:00 बजे आई बारिश से मकान के छत गिर गई जिसके नीचे दोनों दब गए गांव वालों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला
पत्नी की हुई मौके पर मौत
गंभीर हालत में पति को भेजा जिला अस्पताल
👉
