सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरछठ पूजा पर्व पर ओमघाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया...

छठ पूजा पर्व पर ओमघाट में हुई गंगा आरती, भक्तों ने किया दीपदान

घाट की साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया गया संदेश

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर जिला गंगा समिति एवं नमामि गंगे द्वारा छठ पूजा पर्व पर ओमघाट में गंगा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम गंगा भक्तों ने घाट की साफ सफाई कर गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया । गंगा आरती में मुख्य यजमान के रूप में राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की यूनिट हेड सोनालिका सिंह एवं डीएफओ रामानुज त्रिपाठी मौजूद रहे। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल ने गंगा भक्तों के साथ गंगा के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु घाट की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया । गंगा आरती के दौरान मुख्य अतिथि के रूप मौजूद राज्य स्वच्छ गंगा मिशन की यूनिट हेड सोनालिका सिंह ने कहा कि मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं । नमामि गंगे विभाग से फतेहपुर में गंगा घाटों का भी निर्माण कराया गया है । हम सब का कर्तव्य है की मां गंगा को स्वच्छ रखें । डीएफओ रामानुज त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को गंगा घाटों में साफ सफाई बनाये रखना चाहिये। गंगा नदी में किसी प्रकार का कूड़ा न डाले और जल को गंदा न करें। गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों को डीपीओ ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद सरस्वती जी महाराज, गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, गंगा समग्र के कुलदीप सिंह भदोरिया,धीरज सिंह राठौर, नमामि गंगे के मनोज सोनी सुरेंद्र पाठक अरुण कुमार सरजू प्रसाद शुक्ला, रविंद्र सिंह ,ज्ञानचंद गुप्ता, श्रीमती प्रतिभा सिंह,भाजपा की नामित सभासद कविता रस्तोगी, सुनीता गुप्ता,कल्पना सिंह रीता सिंह तोमर, साधना चौरासिया, सुयश गौतम अंकित जायसवाल आलोक वर्मा मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments