न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय न्यूज़ चौबेपुर कानपुर नगर की चौबेपुर पुलिस व साइबर जागरूकता टीम द्वारा कस्बा चौबेपुर में रेलवे स्टेशन तिराहा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर व्यापारी वर्ग ,आने जाने वाले राहगीरों दुकानदारों को साइबर धोखाधड़ी किन किन माध्यमों से हो सकती है उदाहरण प्रस्तुत कर वहां उपस्थित लोगों को उससे बचने के उपाय व साइबर धोखा धड़ी होने पर शिकायत दर्ज कराने हेतु साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 व पुलिस आपातकालीन नंबर 112 के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई आपकी सुरक्षा,हमारा जुनून सतर्क रहें ,सुरक्षित रहे।