न्यूज समय तक बिल्हौर ब्यूरो शिवाजी पांडेय
चौबेपुर थाने के पास हाईवे पर हुवा एक्सीडेंट चौबेपुर थाने के पास हाइवे पर एक व्यक्ति सड़क पार कर रहा था, तभी एक अनजान गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वह व्यक्ति खून से लथपथ रोड पर पड़ा था जहां उसे रोड पर पड़ा देख रोड से गुजर रहे अनजान व्यक्ति ने पुलिस 112 को सूचना दी और मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई और उस व्यक्ति की जेबों में तलाशी ली लेकिन कोई उसका प्रोफ नहीं मिला जिससे उसकी पहचान की जा सके उसका मुंह पूरी तरह रोड में रगड़ने की वजह से पहचान में नहीं आ रहा था वही मौके पर चौबेपुर थाने की पुलिस व डीसीपी राजेश कुमार सिंह भी पहुंचे और एंबुलेंश को बुलवाया एंबुलेंस नंबर UP80HT4164से उसे पोस्ट माडम के लिए तुरंत भेज दिया !