न्यूज़ समय तक
संवाददाता शिवा पांडे
चौबेपुर थाना क्षेत्र के हुल्कापुर नहर के पास हार्डवेयर दुकानदार के साथ मारपीट व पथराव के सम्बन्ध में*दिनांक 03.03.2025 को समय करीब 21.00 बजे जरिए कंट्रोल रूम सूचना मिली कि हल्कापुर नहर पर बनी दुकानों के पास कुछ लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे है। सूचना पर तत्काल प्रभारी चौबेपुर पर्याप्त पुलिस बल के उपस्थित हुए तो ज्ञात हुआ कि विशाल शुक्ला की दुकान पर श्याम यादव निवासी ततारपुर व अन्य ने आकर नशे की हालत में ईंट पत्थर चलाए, जिससे विशाल शुक्ला की वैगनआर गाड़ी व एक अपाचे मोटरसाइल के साथ तोड़ फोड़ की गई। प्रकरण में मौके से 04 लोगों को हिरासत में लिया गया। वादी की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।