शनिवार, जून 21, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरचौकी से चंद कदमों की दूरी पर वाइन शॉप संचालक ने उड़ाई...

चौकी से चंद कदमों की दूरी पर वाइन शॉप संचालक ने उड़ाई कोर्ट के आदेशों व नोटिस की धज्जियां

न्यूज़ समय तक आगरा ब्रेकिंग ,,,,,,,,,,थाना एम एम गेट क्षेत्र मोती कटरा चौकी खिड़की काले खां मामला ।चौकी से चंद कदमों की दूरी पर वाइन शॉप संचालक ने उड़ाई कोर्ट के आदेशों व थाना इंचार्ज द्वारा चस्पा किए गए नोटिस की धज्जियां ।थाना एम एम गेट थाना इंचार्ज अजब सिंह आज सुबह ही कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश 25/10/2024 की स्थिति का नोटिस दुकान पर चस्पा करके आए थे ।चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही नोटिस चस्पा होने के बाद भी शराब की दुकान खुल गयी थाना इंचार्ज अजब सिंह द्वारा चस्पा किए गए नोटिस के साथ वाइन शॉप संचालक ने की छेड़छाड़ ।पीड़ित सचिन कुमार का अपने भाई रोहित कुमार से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है जो कि कोर्ट द्वारा दुकान पर स्टे लगा हुआ है बावजूद इसके कोर्ट के आदेशों की खुलेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां ।पीड़ित सचिन ने कोर्ट द्वारा थाना इंचार्ज एम एम गेट के लिए दुकान पर लगे स्टे के आदेश का पालन कराने का कोर्ट द्वारा कराया आदेश ।बड़ा सवाल आखिरकार किसकी शह पर थाना एम एम गेट थाना इंचार्ज अजब सिंह द्वारा चस्पा किए गए नोटिस के साथ छेड़छाड़ कर दुकान खोली गई ।वाइन शॉप संचालक आखिरकार किसकी शह पर थाना इंचार्ज और कोर्ट के आदेशों को कर रहे हैं दर किनारे ।पीड़ित सचिन द्वारा थाना इंचार्ज को स्टे लगी दुकान के खुलने की मिली सूचना पर थाना इंचार्ज ने पुलिस को भेज दुकान कराई बंद ।वाइन शॉप संचालक में थाना इंचार्ज के आदेश पर दुकान बंद कराने के बाद भी आधा शटर गिराकर खोली दुकान ।वाइन शॉप संचालक का दुकान बंद और दुकान खोलने का कब तक चलेगा खेल ।रिपोर्ट = लक्ष्मण शर्मा न्यूज़ आगरा

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments