न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग।।थाना गोविंद नगर की रतनलाल नगर चौकी प्रभारी विद्याश्री पर गिरी गाज, सस्पेंड की गईं।महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी साहिल की हत्या में लापरवाही बरतने पर डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने की कार्रवाई।गांजा बिक्री को लेकर पहले भी कई बार हो चुका था विवाद, पुलिस से धमकी देने की शिकायत कर, घर लौटते समय साहिल की हुई थी हत्या।