👉🏾 NEWS UPDATE (UP)
कानपुर
छोटी चोरियों के बाद अब चोरों ने लाखों की बड़ी चोरी कर पुलिस को दी चेतावनी…
चोरोंरस ने हाईटेक तरीके से चोरी की घटना को दिया अंजाम
अलमारी काटने के लिए मिनी गैस कटर को लेकर घर में घुसे थे चोर
चोरों ने घर में चोरी करने से पहले कमरे के अंदर सो रहे लोगों के दरवाजे वा साथ ही अगल-बगल के चार मकानों के दरवाजे भी बाहर से बंद कर घर में करी चोरी
मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र के दबौली इलाके मे स्थित अनीता पांडे के मकान का है जिसमें वह अपने परिवार बेटे विशाल बहू अर्चना वा 5 वर्षीय नाती अविरल संघ रहती हैं
उन्होंने बताया कि वह अपने परिवार संघ घर में सो रही थी जिस दौरान भोर सुबह तकरीबन 4:00 बजे पीछे वाले कमरे से खटपट की आवाज आई जिसकी आवाज सुनकर बहू अर्चना उठ गई और उसने दीवाल के बीच में बने चौखाने से झांक कर देखा तो एक लड़का मुंह में कपड़ा लपेटे हुए अलमारी मे रखा सोना चांदी वा कैस एक झोली में भर रहा था जिसेदेख कर वह उसे पकड़ने के लिए बाहर की ओर दौडी तो देखा कि घर के सारे दरवाजे बाहर से बंद है जिसे देख वह जोर जोर से चिल्लाने लगी जिस की आवाज सुनकर चोर वहां से छत के रास्ते जल्दी से भाग निकला जिसके बाद घर के लोगों ने गेट को धक्का मारकर कुंडी तोडी तब दरवाजा खोलकर सब बाहर आए तो देखा कि अलमारी में रखा सोने चांदी का सारा सामान वा पूरा कैश चोर चुरा कर ले गया था जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपए थी जिसमें ढाई लाख के जेवर वा डेढ का कैश था जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी
सूचना पाकर पीड़िता के घर पहुंची पुलिस वा फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच पड़ताल कर जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया
साल भर में हुई एक दर्जन से अधिक चोरियों के बावजूद पुलिस अब तक नहीं कर पाई एक भी चोरी का खुलासा