शनिवार, दिसम्बर 9, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमप्रयागराजचोरों की चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की वजह से खुले...

चोरों की चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की वजह से खुले आम हो रही चोरी

न्यूज़ समय तक
रिपोर्ट रमाकांत तिवारी

शंकरगढ़, प्रयागराज। थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के आसपास के गांव में शरद का मौसम बढ़ाते हुए चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। देखा जाए तो पुलिस का भी नही रहा चोरों में डर। जिसके चलते आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं चोर। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ थाना की पुलिस की निष्क्रियता की वजह से आए दिन चोरी जैसी घटनाओं का अंजाम होना आम बात हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है कि शंकरगढ़ पुलिस को शरद के मौसम में रात में समय-समय पर गस्त करने की जरूरत है। लेकिन इस समय देखा जाए तो शंकरगढ़ पुलिस भी गस्त करने में पीछे हांथ खींच रही है ।जिसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। अगर गौर किया जाए तो एनटीपीसी से लेकर के शिवराजपुर के बीच पिछले दो-चार महीना में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन पुलिस के द्वारा एक भी चोरी की घटना का खुलासा अब तक नहीं किया गया।
बात किया जाए तो शंकरगढ़ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के कार्य शैली से क्षेत्र की जनता संतुष्ट नजर आ रही थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से शरद के मौसम आते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी होने की वजह से एक बार फिर थाना अध्यक्ष के कार्यशैली पर लोगों को प्रश्न चिन्ह लगाना जायज हो गया है। क्योंकि कहीं ना कहीं पुलिस की लापरवाही की वजह से कुछ ही महीना के अंदर कपारी पेट्रोल पंप के पास कपसो अतरी चौराहा के पास सीताराम यादव के ट्रक का बैटरी चोरी हो गई वहीं प्रयाग ढाबा के आसपास खड़ी होने वाली 3-4 हाईवे ट्रक की भी बैटरियां चोरी हो चुकी हैं ।जिसके वजह से चोरों को हौसले इस कदर बढ़ गए कि पत्रकार आवास के बाहर खड़े ट्रैक्टर की बैटरी को चोरों ने बीती रात को गायब कर दिया अगर समय रहते पुलिस के द्वारा चोरी जैसे घटनाओं पर अंकुश नहीं लगाया गया तो आने वाले ठंडी के मौसम में चोरों के द्वारा बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments