गुरूवार, जून 8, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमऔरैयाचोरी के माल सहित तीन चोर गिरफ्तार, एक फरार।

चोरी के माल सहित तीन चोर गिरफ्तार, एक फरार।

न्यूज समय तक

चोरी के माल सहित तीन चोर गिरफ्तार, एक फरार।

रिपोर्ट आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता न्यूज समय तक

फफूंद,औरैया। थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना रामदत्त में विगत दिनों हुई चोरी की घटना फफूंद पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। थाना क्षेत्र के गांव मुड़ेना रामदत्त निवासी शिवम गुप्ता पुत्र राम रत्न गुप्ता का पैत्रिक मकान गांव में है। विगत 10 मई को मकान का ताला तोड़ कर आज्ञात चोरों ने उसमे रखे बर्तन चोरी कर लिए थे, मंगलवार की सुबह जुआ गांव के पास रोड से पाता चौकी इंचार्ज यशवीर तोमर ने मुखबिर की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया जिन्होंने अपना नाम राजू पाल पुत्र नाथू पाल, महिपाल सिह पुत्र रामेश्वर दयाल, सौरभ पुत्र वीरेंद्र सविता निवासी गांव मुड़ेना राम बताया जब की एक युवक आशीष भागने में सफल रहा। पकड़े गये लोगो के पाश से सात पीतल के बर्तन बरामद हुये है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

इंसेट

चोरी हुये मोबाइल सहित तीन चोर गिरफ्तार।

फफूंद (औरैया)नगर से सटे गांव सराय बिहारी दास में 20 मई की रात्रि को आज्ञात चोरों के द्वारा 4 घरों से 6 मोबाइल चोरी कर लिए थे, मंगलवार को कस्बा चौकी इंचार्ज देवी सहाय ने पाता चौराहे के पाश से रसीद अली पुत्र हमीद अली निवासी चमनगंज नई बस्ती, उमेश उर्फ अल्लू पुत्र गंगा राम व इकराम पुत्र हबीब निवासी मेवातियान थाना फफूंद को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी किये गये 6 मोबाइल बरामद करके जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments