न्यूज़ समय तक
कोतवाली पुलिस को मिली सफलता चोरी का आरोपी गांजे के साथ गिरफ्तार
अभियुक्त रामजीत उर्फ अंगूर निवासी मुरलीजोत थाना कोतवाली गिरफ्तार
चेकिंग के दौरान जिगना चौराहे से मुखबिर खास की सूचना पर हुआ गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से चोरी का माल और अवैध गाँजा भी हुआ बरामद
प्लास्टिक की बोरी में 06 बर्तन पीली धातु व 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद
गिरफ्तार आरोपी रामजीत उर्फ अंगूर पर आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज
गिरफ्तारी टीम में SHO शिवाकांत मिश्रा SI रिजवान अली HC संजय, देवेन्द्र शामिल।