सोमवार, दिसम्बर 4, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरचेयरमैन के नेतृत्व में सपा नगर अध्यक्ष का सम्मान समारोह

चेयरमैन के नेतृत्व में सपा नगर अध्यक्ष का सम्मान समारोह

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर, हथगाम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने नगर पंचायत के अब्दुल रशीद कुरैशी को नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।नगर पंचायत चेयरमैन के नेतृत्व में जो मनोनीत नगर अध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विचार गोष्ठी के पहले समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।

सभासद प्रतिनिधि कैफ़ी भाई द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को देर रात तक आयोजित समारोह में नव मनोनीत सपा अध्यक्ष अब्दुल रशीद कुरैशी का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया।मालूम हो कि श्री कुरैशी इसके पहले भी समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रह चुके हैं।पार्टी के प्रति समर्पण एवं सक्रियता के चलते इस बार भी उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिला अध्यक्ष ने निर्देशित किया है कि जल्द से जल्द कमेटी का गठन कर दिया जाए और आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी जाए।रविवार देर रात नगर पंचायत चेयरमैन धीरेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना बाबू के नेतृत्व में सपा नगर अध्यक्ष का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्वागत समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मुन्ना बाबू ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने अब्दुल रशीद कुरैशी पर विश्वास जताते हुए नगर की जिम्मेदारी दी है।इसके लिए वे राष्ट्रीय, प्रदेश एवं जिला अध्यक्ष के आभारी हैं। श्री कुरैशी समाजवादी पार्टी के ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता हैं।उनके नगर अध्यक्ष बनने से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है।देश की भलाई समाजवाद के रास्ते से ही संभव है।समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी शेर सिंह यादव ने कहा कि सोच अच्छी हो तो विचार कभी नहीं मरते। पार्टी का काम साहस के साथ जनता को अधिक से अधिक जोड़कर करना चाहिए।जनता जिसके साथ है वही सच्चे मायने में लीडर है।अगर जनता साथ है तो सत्ता किसी की हो,कोई भी राजनीतिक विद्वेष के चलते उस नेता को अनावश्यक प्रताड़ित नहीं कर सकता।
सभासद प्रतिनिधि कैफ़ी भाई ने कहा कि अब्दुल रशीद पार्टी के वफादार सिपाही हैं।नव मनोनीत सपा नगर अध्यक्ष अब्दुल रशीद कुरैशी ने कहा कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से वे संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को नगर से भारी समर्थन दिलाने की कोशिश करेंगे।इस मौके पर,नागेंद्र सिंह शानू,सिंगर सर्वेश यादव,जयचंद यादव,सभासद प्रतिनिधि राम बली पासवान,राम सुमेर,डॉ.युसुफ मोहलिया,अशफाक अहमद,चौधरी बीके सिंह,शिव कुमार उर्फ सिक्की यादव,तेज सिंह यादव,रईस कुरैशी,रईस सलमानी,मोहम्मद अरशद,मोहम्मद फाजिल,मोहम्मद वकील मोहम्मद हशमत,मोहम्मद असलम,लव प्रताप सिंह,मोहम्मद जुनैद,महताब अहमद आदि मौजूद रहे है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments