चूल्हे के चिंगारी से लगी आग, गृहस्थी हुई खाक
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फतेहपुर विजयीपुर ब्लॉक-क्षेत्र के मनीपुर सेमरिया गांव में सोमवार दोपहर चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई जिससे घर में रखे अनाज जरूरी कागजात एवं घर में रखी गृहस्थी जलकर खाक हो गई
क्षेत्र के मनीपुर सेमरिया गांव निवासी पृथ्वीपाल सिंह सोमवार दोपहर परिवार सहित खेत में थे तभी चूल्हे में पड़ी चिंगारी से घर के अंदर आग लग गई जहां सुनसान घर में रखा गेहूं चावल कपड़े बिस्तर सहित जरूरी कागजात समेत लगभग लाखों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई आग की लपटे देखकर मोहल्ले वालों ने परिजनों को सूचना दी जब तक परिजन पहुंचते सब कुछ जलकर खाक हो चुका था
लेखपाल ओम प्रकाश सिंह ने बताया आग से गृहस्थी जली है रिपोर्ट उच्च अधिकारियों की भेजी जाएगी।