न्यूज़ समय तक चीन के बाद भारत पहुंचा एच एम पी वी वायरस*भारत में एच एम पी वी वायरस कि दस्तक, बच्चों को चपेट में ले रहा ये वायरस, तीन, आठ और एक साल के एक एक बच्चा पाया गया वायरस संक्रीमितभारत में पांच बच्चों में वायरस की पुष्टि, जिनमे तीन बच्चे वायरस से हुए रिकवर चीन के वुहान से कोरोना के बाद निकला दूसरा वायरसइस वायरस का पूरी दुनिया में अभी तक कोई वैक्सीन उपलब्ध नही ये चिंता का विषयगर्भवती महिलाओ, बच्चो को मास्क लगाने की सलाह।सर्दी ज़ुकाम या लगातार बुखार इस वायरस के लक्षण बताये जा रहे हैं।वरिष्ठ चिकितस्कों द्वारा फिलहाल इस वायरस को लेकर अधिक पैनिक न होने की बात कही। इस वायरस से घबराने की ज़रूरत नही।