कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ समय तक*चालान के लिए कार की फोटो खींची तो नंबर निकला बाइक का
कानपुर में कुछ लोग चला रहे हैं चोरी की गाड़ियां भाजपा का स्टीकर लगाकर फर्जी नंबर प्लेट से स्विफ्ट डिजायर कार चल रही है*ट्राफिक पुलिस की मानें तो नेता जी चोरी की गाड़ी चला रहे हैं यहाँ फिर कार में फर्जी नंबर प्लेट लगाएं है* स्विफ्ट डिजायर कार से घूम रहे हैं नेता जी नेताओ की फ़ोटो लगाकर पुलिस को डराते हैं यह लोग पुलिस जांच करे तो बड़ा मामला खुल कर सामने आ सकता है जानकारी तब हुई जब कार का चालान करना चाहा पुलिस ने तो नंबर निकला बाइक का