शनिवार, सितम्बर 14, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमफतेहपुरचालक को रास्ते में फेंक कर बदमाश नगदी लेकर फरार

चालक को रास्ते में फेंक कर बदमाश नगदी लेकर फरार

न्यूज़ समय तक

ब्यूरो नागेंद्र पांडे

फतेहपुर बिंदकी

स्विफ्ट डिजायर कार को बुक करा कर तीन युवक खजुहा कस्बे से बांदा के लिए चले लेकिन रास्ते में दो ही स्थान पर जमकर शराब पी और कार चालक को बंधक बनाकर रात में उसे रोड किनारे जंगल में फेंक दिया तथा ₹15500 तथा कार लेकर चले गए पीड़ित कार चालक जोकि मालिक भी है ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है. पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार सुनील सैनी पुत्र रमेश चंद सैनी निवासी मौहार थाना कल्याणपुर अपनी निजी स्विफ्ट डिजायर कार किराए में चलाता है. सुनील सैनी के अनुसार सोमवार की रात करीब 8 बजे थाना कल्याणपुर क्षेत्र के चौड़गरा कस्बा निवासी रजत कुमार ने खजुहा कस्बे से बांदा जाने के लिए कार को बुक कराया. कार खजुहा कस्बा पहुंची तो उसमें तीन युवक सवार हुए कार चालक सुनील के अनुसार तीनों कार चालक बिंदकी कस्बे के एक शराब के ठेके में शराब पिया. इसके बाद कार बांदा की ओर चली लेकिन कार सवार तीनों लोगों ने जोनिहा में कार रुकवा ली और वहां पर भी शराब के ठेके में तीनों ने शराब पिया. इसके बाद कार चालक सुनील को तीनों लोगों ने कार के अंदर बंधक बना लिया और एक युवक कार को चलाता हुआ अमौली रोड की ओर कार ले गया. कार चालक के अनुसार उसे देवरी चौकी क्षेत्र के अंतर्गत खानपुर के जंगल में एक खेत में फेंक दिया गया. उसके पास से ₹15500 निकाल लिए गए और तीनों बदमाश उसकी कार लेकर चले गए. देर रात में 112 नंबर पुलिस निकली उसने हाथ दिया जिस पर 112 नंबर पुलिस उसे लेकर देवरी चौकी पहुंची. इस मामले में सुनील सैनी मंगलवार की सुबह अपने परिजनों तथा ग्रामीणों के साथ कोतवाली बिंदकी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi