न्यूज़ समय तक चार घरों में चोरी के चार दिन बाद भी पुलिस के हांथ खाली -बलवा, हत्या, चोरी इसके बाद भी थानेदार की लूट घसोट जारी विवादित दीवान को बनाया कारखास, ट्रांसफर के बाद भी सरकार की ट्रांसफरनीति को चुनौती आशीष सिंह चंदेल पत्रकार 🖊️ फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र विवादों और अपराधों का हब बनता जा रहा है जहां आए दिन बलवा, हत्या, चोरी जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं और थाना पुलिस हांथ में हांथ धरे पारिवारिक और आपसी विवादों में माल घसीटने में व्यस्त है। आरोप है कि सिस्टम में जरा सी पैठ बनाए बेटे के बलबूते पर बूढ़े होने के बावजूद सरकार के नियमों को ताक में रखकर सिस्टम से हो रही है थानेदारी।**गौरतलब हो कि बीते दिनों से थाना कल्यानपुर जनपद में खूब सुर्खियां बटोर रहा है! आए रोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर “कानून एवं व्यवस्था” को चुनौती देने की खबरें वायरल होती रहती हैं वहीं क्षेत्रियों की मानें तो दबी आवाज कहना है कि आजकल थानेदार छोटे मोटे मामूली मसलों को सुलझाकर माल कमाने में व्यस्त हैं और क्षेत्र में बलवा, चोरी, हत्या जैसे तमाम जघन्य अपराध हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो एक दीवान जिनका जीआरपी में एक अरसे पूर्व ट्रांसफर हो चुका है और कई बार रिमाइंडर भी आ चुका लेकिन साहब के चहते कमाऊपूत होने के कारण सौ गुनाह माफ और आखिर हो भी क्यों ना?? साहब कौन सा दूध के धुले हैं, कई मिस्कंडक्ट होने के बावजूद अठावन की उम्र पार कर चुके सत्ता की गोद में बैठे दुलारे थाने का चार्ज जो चला रहे हैं ऐसे में संगीन अपराधों का खुलासा होना संभव कहां?? सूत्रों की मानें तो उक्त दीवान क्षेत्र में खनन से लेकर अन्य मामले सेटलमेंट करवाने का ठेका लेता है और मोटी रकम लेकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है। वहीं अभी हाल ही में चौडगरा क्षेत्र में रात्रि के समय चोरों के मचाए गए तांडव (चार घरों के ताले टूटने के कारण) के बावजूद साक्ष्य संकलन की बात कहने वाली कल्यानपुर पुलिस के हांथ अबतक खाली हैं। ग्रामीणों में चिन्ता का विषय और लोगों का “कानून एवं व्यवस्था” से उठता विश्वास फतेहपुर पुलिस की बेहतरीन छवि पर भी फर्क डालता है। हालांकि पूर्व में भी थाना प्रभारी पर कई गम्भीर आरोप लग चुके हैं लेकिन शातिर दिमाक और विभागीय लीपापोती के चलते कोई ठोस कार्यवाही न हो पाई। विभागीय सूत्रों की मानें तो थाना कल्यानपुर अवैध कमाई का अड्डा बन चुका है। हालांकि चार दिन पूर्व हुई चोरी के मामले में अभी विभागीय जांच जारी है पता नहीं कि चोर पकड़े जाएंगे भी या नही।*………?