न्यूज समय तक
ब्रेकिंग न्यूज़।
चकेरी हवाई अड्डा के नए टर्मिनल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। अफसर मुख्यमंत्री और उड्यन मंत्री की अगवानी में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाह रहे हैं। इसिलए गुरुवार सुबह से ही पूरा अमला नए टर्मिनल का कोना-कोना संवारने और सजाने में जुटा रहा। शुक्रवार को दोपहर में नया टर्मिनल जनता को समर्पित किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि नए टर्मिनल से छह माह के अंदर 10 प्रमुख शहरों को उड़ान की सुविधा मिलने लगेगी। नए टर्मिनल भवन का उद्घघाटन 26 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने शुक्रवार को आ रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक घंटे 45 मिनट तक शहर में रहेंगे।
इस दौरान हवाई अड्डे पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। वातानुकूलित मंच बनाया गया है। छह हजार लोगों के लिए वाटरप्रूफ पांडाल बनाया गया है। टर्मिनल को फूलों से सजाया जा रहा है। जगह-जगह गमले रखे गए हैं। मुख्यमंत्री शुक्रवार को उद्घाटन मौके पर लाभार्थयों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देंगे। इन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपीी गई हैं।
न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की विशेषताएं
लगभग 150 करोड़ की धनराशि से एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग बनाई गई हैबिल्डिंग में एक समय पर तीन हवाई जहाजों के लिए पार्किंग की व्यवस्था डिपार्चर साइड में 300 यात्री व एराइवल साइड में 150 यात्रियों की सुविधा।
बिल्डिंग में 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा। टर्मिनल बिल्डिंग में सौर ऊर्जा की व्यवस्था है।