न्यूज़ समय तक
रिपोर्ट रमाकांत तिवारी शंकरगढ़ प्रयागराज
घायल पशु की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम
प्रयागराज शंकरगढ़ शुक्रवार को सूचना मिली कि क्षेत्र के तालापार रोड के किनारे हिनौती पांडेय गांव के पास एक घायल बेल की सूचना पशु विभाग के डॉक्टर विजय सिंह, को फोन पर दी गई। सूचना प्राप्त होते ही घायल बेल का इलाज करने के लिए पशु डॉक्टर विजय सिंह, अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बेल का मलहम पट्टी कर इलाज किया!