न्यूज़ समय तक कानपुर हमीरपुर हाई वे पर हुआ सड़क हादसा तेज़ रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर ।ट्रक की टक्कर से बाइक सवार ईको मारूती कार के नीचे घुसा ।कार के नीचे घुसा युवक लगभग 500 मीटर तक सड़क किनारे घसीटता रहा ।बिठूर विधान सभा से विधायक अभिजीत सांगा ने हादसा देख रोका काफिला , समर्थकों के साथ ने कार को उठवाकर नीचे दबे युवक को निकलवाया बाहर ,विक्रम से भिजवाया अस्पताल , जहां डाक्टरों ने उसे किया मृत घोषित ।घाटमपुर कोतवाली के पातारा की घटना