हर घर संपर्क योजना के तहत बताया गया कार्य मोदी के जन्म दिवस के सेवा सप्ताह के अवसर पर व योगी के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर हर घर संपर्क योजना कौशाम्बी मंझनपुर मुख्यालय के चक नगर में मोदी के जन्म दिवस के सेवा सप्ताह के अवसर पर व योगी के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर हर घर संपर्क योजना के तहत घर घर जा कर मोदी के द्वारा किये गए कार्यो को व योगी के भ्रष्टाचारमुक्त शासन को भी लोगो ने सराहना की पूरे भारत मे जो कार्य मोदी ने करके दिखाया वे 70 सालो में भी सम्भव नही हुआ था खासकर महिलाओं से जिला अध्यक्ष ने मोदी के तीन तलाक व धारा 370 व 35 A की जानकारी दिया है इस अवसर पर जिले के प्रभारी अनिल सिंह व जिलाध्यक्ष अनिता त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष अजय पांडेय आशीष केशरवानी उर्फ बच्चा कमल कुशवाहा झल्लर चौरसिया पूर्व मंडल अध्यक्ष अमरेश केशरवानी कल्लू पण्डा दिलीप अग्रहरि लोकेश चौधरी उर्फ पप्पू जितेंद्र साहू आई टी संयोजक सत्यम केशरवानी बच्चा लाल चौधरी अनुराग पांडेय विस्तारक शशि रूपेंद्र शर्मा ज्ञान गुप्ता आदि तमाम लोग उपस्थित रहे