*ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर देहात* रिपोर्ट सुनील कुमार गौतम घर में घुसकर नाबालिक के साथ दुष्कर्म की वारदात नाबालिक को घर में अकेला पाकर किया बलात्कार नाबालिक घर में थी अकेली खेत पर काम करने गए थे माता-पिता जब घर लौटे माता-पिता तो पीड़िता ने बताई आपबीती पिता ने पुलिस को दी सूचना मौके पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ नाबालिक को पुलिस और परिजनों ने मेडिकल कॉलेज से संबद्ध महिला ज़िला अस्पताल में कराया हैं भर्ती पिता बोले अभी इलाज़ चल रहा हैं परिजनों की तहरीर के आधार पर गांव के ही एक युवक पर नाबालिक के साथ बलात्कार की एफआईआर हुईं दर्जकानपुर देहात के थाना मूसानगर क्षेत्र का मामलबाइट — संजय सिंह ( क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर कानपुर देहात )