न्यूज़ समय तक कानपुर ब्रेकिंग घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में मासूम की मौत से मचा हड़कंप घर में खेल रहे डेढ़ वर्षीय मासूम की टब में डूब कर हुई मौत काफी देर से घर में खेल रहा मासूम ना दिखने से परिजनों ने ढूंढना किया था शुरू पूरे घर में न मिलने के बाद बाथरूम पर जाकर देखा तो टब में डूबता नजर आया मासूम आनन फानन में परिजन मासूम को लेकर घाटमपुर सीएससी पहुंचे जहां डॉक्टर ने मासूम को किया मृत घोषित घाटमपुर थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव की घटना