मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरघर पर घुसकर पति पत्नी के साथ लाठी डंडों से की मार...

घर पर घुसकर पति पत्नी के साथ लाठी डंडों से की मार पीट

घर पर घुसकर पति पत्नी के साथ लाठी डंडों से की मार पीट

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपुर जनपद के थाना किशनपुर क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर भसरौल के निवासी सूरज बली पुत्र रामेश्वर ने थाना अध्यक्ष को तहरीर देते हुए अवगत कराया की सूरज बली तीन भाई हैं जहां पीड़ित बड़ा फूलचंद मंझिल तथा गुलाब छोटा भाई है पीड़ित की अपील के अनुसार जमीन का बंटवारा पंचायत के माध्यम से हो चुका है किंतु पीड़ित के भाई फूलचंद ने गांव के किनारे की पीड़ित की जमीन का आधा भाग जोत लिया है और कह रहा है कि इसमें मुझे भी हिस्सा चाहिए जहां इसी बात पर पीड़ित आपत्ति की और अपने हिस्सा का पूरा खेत जोतवा दिया इसी बात को लेकर विवाद हो गया जहां बहस के दौरान पीड़ित की पत्नी बुधिया देवी ने पुराने सोने चांदी के जेवरों की बात की तो फूलचंद पीड़ित की पत्नी के साथ अभद्रता करने लगा जहां पीड़ित तथा उसकी पत्नी अपने घर के अंदर घुस गए।पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर सुभाष व सुनील पुत्रगण फूलचंद व गुलाब तथा फूलचंद की पत्नी घर में घुस गए और घर पर घुसकर पीड़ित तथा उसकी पत्नी बुधिया को डंडों से मारा पीटा यह घटना सुबह 7:00 बजे की है पीड़ित डर की वजह से घर के अंदर घुसा रहा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया पीड़ित ने बताया कि यह लोग काफी देर तक बाहर तांडव करते रहे पीड़ित किसी तरह घर के दूसरे दरवाजे से जान बचाकर आया जहां पीड़ित उक्त मामले को लेकर अपने नजदीकी थाना किशनपुर में तहरीर देते हुए उक्त लोगों पर कठोरतम कार्यवाही किए जाने की मांग की है।।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments