न्यूज़ समय तक हरदोई घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर हो रहा नाला निर्माण बिलग्राम ब्लाक के जरसेनामऊ ग्राम पंचायत के भिख्खापुरवा गांव में नाला निमार्ण में मानक की उड़ाई जा रही धज्जियां नाला निर्माण में घटिया सरिया प्लाजा बालू व मिक्स गिट्टी का हो रहा प्रयोग हरदोई / बिलग्राम ब्लाक के ग्राम पंचायत जरसेनामऊ के गांव भिख्खापुरवा मे हो रहा नाला निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार मूकदर्शक बने बैठे है गांव भिख्खापुरवा में लाखों रुपए की लागत से नाला निर्माण कराया जा रहा है नाला निर्माण में ग्राम प्रधान पति अमर सिंह रोजगार सेवक योगेन्द्र शुक्ला ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दर किनार करके घटियां सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है जो भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहा हैं जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है