श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर
फ़तेहपुर – जनपद के थाना गाजीपुर क्षेत्र के अंतर्गत चुरियानी सामियाना मे स्थित श्री सिधपीठ रुरेश्वर धाम महादेव मंदिर मे कथावाचक धर्म सम्राट स्वामी करपात्री के कृपा पात्र आचार्य श्री शेषनारायण त्रिपाठी (व्यास ) के तत्वधान मे श्री मद बाल्मीकीय रामायण कथा का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है जिसमे प्रपट जानकारी के अनुसार कल दिनांक 21/11/2023 को कलश यात्रा का शुभारंभ होगा |वहीं कठमरत रसपान दिनांक 22/11/2023 से 30/11/2023 तक दोपहर 01 बजे से साँय 05 बजे तक होग|वहीं दिनांक 01/12/2023 को हवन भंडारा कर श्रीमद बालमिकि रामायण कथा का समापन होगा |