शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरग्राम प्रधान द्वारा गौशाला के लिए दान किया 19 कुंतल भूसा।

ग्राम प्रधान द्वारा गौशाला के लिए दान किया 19 कुंतल भूसा।

न्यूज समय तक

ग्राम प्रधान द्वारा गोशाला के लिए दान किया 19 कुंतल भूसा।

कानपुर देहात अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के करियापुर स्थित अस्थायी गोशाला में बेसहारा गोवंशीय पशुओं के भरण-पोषण के लिए ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भोगनीपुर के ग्राम प्रधान अब्दुल असीन मलिक द्वारा करियापुर अस्थायी गोशाला में बेसहारा गोवंशीय पशुओं के भरण-पोषण के लिए 2 ट्राली में करीब 19 कुंतल भूसा दान किया। जिसका जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर करियापुर गौशाला हेतु रवाना किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी मैम द्वारा ग्राम प्रधान ग्राम श्री अनीस का भूसा दान देने के लिए फुल माला देकर सम्मानित किया गया । अन्य किसान से भी गोशाला में भूसा दान करने की अपील की गई। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि पिछले वर्ष भी श्री अनीस द्वारा भूसा दान किया था तथा खरीफ फसल में भी पुआल का भी दान किया गया है। इस दौरान उपनिदेशक कृषि विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार गुप्ता एवं अधिकारीगण, कर्मचारी व ग्रामीण अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments