ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यो में खर्च हुए पैसों का सचिव के द्वारा नहीं किया जा रहा भुगतान–ग्राम प्रधान
श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर फतेहपुर जनपद के विकास खंड बहुआ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत चुरियानी के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी को लिखित तौर पर एक तहरीर दिया है कि उनके ग्राम पंचायत के अंदर जितने भी कार्य हुए हैं उन सब कार्यों का भुगतान सचिव जय सिंह के द्वारा नहीं किया जा रहा है। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि इस कारण ग्राम पंचायत में अन्य कोई विकास कार्य नहीं हो पा रहा है क्योंकि जिस भी दुकान से सामान लाया जाता है तो दुकानदार बिना भुगतान के अब कोई भी सामान नहीं दे रहा है। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि सचिव के द्वारा भुगतान नहीं किया गया है लेकिन उसके द्वारा 25 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है।ग्राम पंचायत के अंदर ग्राम प्रधान के द्वारा मुख्य तौर पर कराए गए कार्य निम्न प्रकार हैं –1– ग्राम प्रधान का मानदेय 5000 रुपए मासिक की दर से2– हैंड पंप मरम्मत का भुगतान 3– गांव में जलभराव से निजात हेतु अध्धा एवं रोड़ी का भुगतान4– मरम्मत किए गए हैंड पंपों के मिस्त्री का भुगतान5– गांव में हुए विकास कार्यों के शीला पट का भुगतान 6– स्वतंत्रता दिवस में व्यय का भुगतान