सोमवार, सितम्बर 16, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरगौशाला न होने से आवारा पशुओं से लोग परेशान

गौशाला न होने से आवारा पशुओं से लोग परेशान

किसान अपनी जान को हथेली में लेकर फसल की रखवाली कर रहे हैं फिर भी अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

प्रयागराज के जमुना पार क्षेत्र में आवारा मवेशियों से किसानों को अपनी खेती बचाना हुआ मुश्किल

ग्राम पंचायत लखनपुर में गौशाला न होने से आवारा पशुओं से लोग परेशान,

प्रयागराज/शंकरगढ़ विकास खड़ के लखनपुर ग्रामपंचायत में गौशाला नही होने से आवारा जानवर खेत की फसल चरकर बर्बाद कर रहे हैं | गौशाला ना होने से किसान रात दिन खेतो में रहकर अपनी अपनी फसलो की रात दिन रखवाली करते हैं| तो वही एक तरफ लोगो में आपसी विवाद भी रोज होता रहता है यहां तक की किसान रात को खेत में रहते हैं किसान भाईयों को पता नहीं किस मुसीबत का सामना कब करना पड़ जाए सरकार को इस बात का तनिक भी ध्यान नहीं है कि किसान इन आवारा पशुओं से कितना परेशान है रात दिन किसान इतनी कडी मेहनत के वाजूद भी सही फसल नहीं पैदा कर पा रहे है अपनी जान को हथेली में लेकर किसान फसल की रखवाली कर रहे हैं फिर भी शंकरगढ़ ब्लॉक के अधिकारी भी नहीं दे रहे हैं ध्यान यहां तक की प्रयागराज जिले के भी अधिकारी इस बात को तनिक भी ध्यान नहीं दे रहे हैं हिनौती पांडे गांव में कम से कम 3/4 सौ आवारा पशु होगे समस्त ग्रामवाषियो का कहना है हिनौती गांव का निरीक्षण कर आवारा पशुओं के लिए एक गौशाला उपलब्ध कराए और लोगों का यह भी कहना है की अगर गौशाला नहीं बनेगा तो पूरा हिनौती गांव ब्लॉक व तहसील में धरना प्रदर्शन करेगा |

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi