न्यूज समय तक
संवादाता शिवकरन शर्मा
कानपुर देहात
गौशाला के कर्मचारियों द्वारा रात्र के समय गोवंश को गौशाला के बाहर छोड़ने से किसानो की फसल को चट कर रहे हैं गोवंश किसान भुखमरी के कगार पर किसानों ने गौशाला में काटा हंगामा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की की मांग डीएम को सौंपा शिकायती पत्र
एंकर खबर कानपुर देहात से है तहसील भोगनीपुर के जगदीशपुर गांव में शासन से बनवाई गई गौशाला में करीब 300 गोवंश बंद है चारा पानी के अभाव में गोवंश भूख से तड़पते हैं शासन से आने वाली धनराशि को ग्राम प्रधान पंचायत सचिव मिलकर डकार रहे हैं और गोवंशों को भूख से बचाने के लिए प्रधान सचिव कर्मचारियों पर दबाव बनाकर रात्र के समय सभी जानवरों को गौशाला के बाहर खेतों में छोड़ देते हैं जिससे जानवर किसानों की फसलों को चट कर जाते हैं सुबह होने पर कर्मचारी जानवरों को घेर कर पुना गौशाला में बंद कर देते हैं जिससे गांव व क्षेत्र के किसानों की समूची फसलें धान बाजारा अरहर मूंग आदि सभी नष्ट हो गई किसानों ने जिला अधिकारी नेहा जैन को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम प्रधान एवं गौशाला के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की मांग की है
बाइट पीड़ित किसान