न्यूज़ समय तक कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर के ब्लाक में गौवंश की करेंट से चिपक कर हुई दर्दनाक मौत बीती 17 सितंबर की रात केबिल से दुकान में लगे टीन शेड में उतरे करंट से चिपककर नंदी की हुई मौत लोगों के अनुसार काफी समय पूर्व मां दुर्गा स्कूल में लगी हुई केबिल में कट लगे होने पर केस्को द्वारा केबिल चेंज कराने की चेतावनी दी गई लेकिन भवन स्वामी के कानो में नहीं रेंगा जूं सप्ताह भर पहले पड़ोस की एक गर्भवती गाय की इसी जगह करेंट में चिपक कर मौत हुई थी लेकिन भवन स्वामी ने बिजली की केबिल फिर भी नही कराई सही जिसकी वजह से आज नंदी की चिपककर हुई मौत लोगों ने बताया कि इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस और विधुत विभाग को दी गई थी जिसपर केस्को टीम ने आकर केविल काट कर चली गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।ये तो गलीमत रही कि एक गाय और उसके गौवंश की ही करेंट में चिपक के मौत हुई अगर कही धोखे से कोई इंसान पानी से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़ा होता तो शायद उसका भी यही हाल हुआ होता