शुक्रवार, अक्टूबर 4, 2024
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
होमKanpurगौवंश की करेंट से चिपक कर हुई दर्दनाक मौत

गौवंश की करेंट से चिपक कर हुई दर्दनाक मौत

न्यूज़ समय तक कानपुर थाना नौबस्ता क्षेत्र यशोदा नगर के ब्लाक में गौवंश की करेंट से चिपक कर हुई दर्दनाक मौत बीती 17 सितंबर की रात केबिल से दुकान में लगे टीन शेड में उतरे करंट से चिपककर नंदी की हुई मौत लोगों के अनुसार काफी समय पूर्व मां दुर्गा स्कूल में लगी हुई केबिल में कट लगे होने पर केस्को द्वारा केबिल चेंज कराने की चेतावनी दी गई लेकिन भवन स्वामी के कानो में नहीं रेंगा जूं सप्ताह भर पहले पड़ोस की एक गर्भवती गाय की इसी जगह करेंट में चिपक कर मौत हुई थी लेकिन भवन स्वामी ने बिजली की केबिल फिर भी नही कराई सही जिसकी वजह से आज नंदी की चिपककर हुई मौत लोगों ने बताया कि इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस और विधुत विभाग को दी गई थी जिसपर केस्को टीम ने आकर केविल काट कर चली गई लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।ये तो गलीमत रही कि एक गाय और उसके गौवंश की ही करेंट में चिपक के मौत हुई अगर कही धोखे से कोई इंसान पानी से बचने के लिए टीन शेड के नीचे खड़ा होता तो शायद उसका भी यही हाल हुआ होता

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments

Hindi