मंगलवार, अक्टूबर 3, 2023
spot_imgspot_imgspot_img
होमउत्तर प्रदेशफतेहपुरगोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड परिसर तेलियानी में...

गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड परिसर तेलियानी में किया गया

गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड परिसर तेलियानी में किया गया

श्रीराम अग्निहोत्री न्यूज़ समय तक ब्यूरो फतेहपुर

फतेहपूर कृषि विभाग द्वारा कृष सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजनान्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खरीफ गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेला का आयोजन विकास खण्ड परिसर तेलियानी में किया गया ।

मुख्य अतिथि पुष्पा ब्लाक प्रमुख तेलियानी द्वारा फीता काटकर किसान मेला का उद्घाटन कर स्टालो का भ्रमण किया गया । जिसमे कृषि विभाग, वन विभाग, श्रम विभाग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीपक ट्रेडर्स बिलन्दा द्वारा नवीन तकनीक के कृषि यंत्रो की प्रदर्शनी लगायी गयी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रावधिक सहायक कीर्ति सिंह ने किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे मे विस्तार पूर्वक बताया और किसानो के सवालों के जवाब भी दिए । मंच का संचालन कुंवर सिंह यादव विभागाअध्यक्ष कृषि संकाय कानपुर द्वारा किया गया एवं कृषको को बीज शोधन भूमि शोधन के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी ।

प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार तेलियानी कैलाश पाल द्वारा किसानो को रबी मे तिलहन एवं दलहन बीजो को बढावा देने के लिये प्रेरित किया एवं उन्नतशील प्रजातियो के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान किया। विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे मे किसानो के प्रश्नोत्तरी के जवाब सरल भाषा मे दिये ।

कृषि वैज्ञानिक डॉ० शिवमंगल सिंह ने किसानो को नीम के पौधे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि नीम से किसान बिना किसी रसायन के प्रयोग से खेती कर सकता है। नीम का पौधा एवं एक देशी गाय से किसान अपनी खेती की लागत को कम करके स्वस्थ अनाज उत्पादन कर सकता है। एनएसएफएम सलाहकार कुंवर सेन गंगवार ने किसानो एफपीओ एवं फसल बीमा के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।

अध्यक्ष मृदा परीक्षण प्रयोगशाला फतेहपुर प्रेमदान सिंह पाल ने मृदा स्वास्थ के बारे मे कृषको को जागरूक किया ।

किसान मेला में निहाल कुरैशी, जितेन्द्र कुमार, कुमारी माध्वी, अभिषेक गौतम, ओमकारेन्द्र सिंह परिहार, हंसराज सिंह, बीरेन्द्र कुमार, विभागीय कर्मचारी सहित कृषक सत्यप्रकाश तिवारी, सुनील त्रिवेदी, रज्जाक, राजेन्द्र बहादुर सिंह, सूघर, नरेन्द्र सिंह सहित भारी संख्या मे किसान मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments