कानपुर न्यूज समय तक थाना रायपुरवा से संवाददाता विपिन वर्मा की खास खबर आज दिनांक 01/11/2024 को सिविल लाइन गोरा कब्रिस्तान के सामने कार दीवाल मे जा घुसी कार पर सवर 5 लोगो नें शराब पी रखी थी और ड्राइवर गम्भीर रूप सें घायल हुआ और चार अन्य लोग घायल हुए है कार कानपुर कचहरी की तरफ से बहुत स्पीड मे आ रही थी आस पास के लोगो ने पुलिस को सुचित किया मौके पर पहुँची पुलिस ने हालत गंभीर देखकर 108 और 102 एम्बुलेंस को बुलाकर चार लोग घायल हुए थे उनको पास के हॉस्पीटल भेजा गया