न्यूज समय तकब्यूरो शिवकरन शर्मा कानपुर, गोपाल नगर वार्ड 46 के अंतर्गत अक्षर स्कूल के पास सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,आयोजक शिव प्रसाद कश्यप ( रिटायर्ड शिक्षक)पत्नी सरोज कश्यप ने बताया आचार्य पंडित श्री विकास शुक्ला श्रीमद् भागवत कथा व्यास शिरोमणि (काशी) जी द्वारा यह कथा बीते 22 मार्च2025 से शुरू होकर 29मार्च को भंडारे के साथ समाप्त होगी, क्षेत्र के सभी लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि सभी लोग भागवत कथा में सम्मिलित होकर अपने चरणों की रज देने की कृपा करें , कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता मनोज कश्यप, नीरज कश्यप, मनीष कश्यप, अजय कश्यप ,मोहित कश्यप, श्री रमाकांत कश्यप, श्री राम गोपाल कश्यप, श्री महेश वर्मा ,श्री प्रमोद वर्मा, श्री विपिन कश्यप, श्री अनुराग कश्यप ,श्री अभिषेक कश्यप, एवं क्षेत्र के लोगों ने भी इस भागवत कथा में अपनी सेवा दे रहे है