न्यूज़ समय तक
गैस भरा टैंकर पलटा बाल बाल बचे ड्राइवर और खलासी

चौडगरा/फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मुरारीपुर कस्बे के समीप फसीहा बाघ के सामने गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे टैंकर को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि मौजूदा ट्रक ड्राइवर और खलासी बाल बाल बचे। सूचना प्राप्त होने हो थाना पुलिस जा पहुंची और आस पास भीड़ को दूर करते हुए मौके का मुआयना किया और लग रहे जाम को भी हटवाया। उक्त टैंकर UP 70 FT 2137 एलपीजी गैस लेकर जा रही थी तभी किसी कारण से यह घटना घटित हो गई। थाना प्रभारी से पूछताछ की जाने की कोशिश की गई लेकिन किसी कारण से संपर्क नही हो सका। फिलहाल बड़ी दुर्घटना से बची आम जनता।