न्यूज़ समय तक कानपुर
पुलिस ने निभाया मानवता का धर्म…छोटी बच्ची का समझा मर्म!
गुलाबी सर्दी में कांप रही छोटी बच्ची को बाजार से दिलाये नये वस्त्र…नए वस्त्र लेकर खुश हो गई बेटी और देने लगी दुआएं!
बच्ची ने अपना नाम प्रीति(लगभग 7 वर्ष) पुत्री नीरज निवासी इमलीपुर बताया!
पनकी मंदिर चौकी में तैनात उप निरीक्षक शेर सिंह, कुलदीप चौहान,अवनीश कुमार हेड कांस्टेबल रामनरेश कांस्टेबल अर्जुन सिंह ने किया वर्दी के मान को बढ़ाने वाला काम!
पनकी मंदिर पुलिस द्वारा लगातार पुलिस मित्रता व मानवता का कार्य किया जा रहा है जिसकी चर्चा क्षेत्र में की जा रही है।
बुढ़वा मंगल पर्व पर कांस्टेबल अर्जुन सिंह द्वारा नाले से बच्चे को सकुशल निकल गया।
मामला थाना पनकी के मंदिर चौकी अंतर्गत का!