कानपुर
फ्लैट में गाड़ी पार्किंग के विवाद में दबंग बिल्डर हाजी अज्जन और हाजी रजा ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर युवक को जमकर पीटा।
युवक के शोर मचाने पर आई घर की महिलाओं के साथ भी दबंगो ने की मारपीट।
दबंग बिल्डर के गुर्गों ने युवक पर चलाई गोली। दौड़ा दौड़ा कर दबंगो ने की मारपीट कई लोग घायल।
अनवरगंज थानां क्षेत्र के बेबीज कंपाउंड की घटना।
आरोपी बिल्डरो पर फतेहपुर और कानपुर में दर्ज है दर्जनो गंभीर मामलों में एफआईआर।