गाजीपुर थाने में डीएम एसपी ने सुनी फरियादियो की समस्याए
श्रीराम अग्निहोत्री
फतेहपुर। ज़िलाधिकारी श्रुति व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस गाजीपुर में फरियादियों की जन शिकायतो को सुना और मातहतों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ समय से निस्तारण करने हेतु सख्त निर्देश दिए। आज गाजीपुर में जन शिकायतों को सुनते हुए कहा कि राजस्व कर्मी व पुलिस विभाग आपस मे समन्वय बनाकर शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करें। शासन की मंशानुसार जन शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करे । थाना गाजीपुर में 08 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, उन्होंने लेखपाल व पुलिस की संयुक्त टीम को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रो में अपने अपने क्षेत्र के शिकायत रजिस्टर में शिकायतों को दर्ज करते हुए तत्काल मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस मौके पर , पुलिस क्षेत्राधिकारी ,राजस्व कर्मी एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
